महात्मा गांधी पर निबंध / Essay In Hindi On Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी पर निबंध / Essay On Mahatma Gandhi In Hindi
महात्मा गांधी अपने अतुल्य योगदान के लिये ज्यादातर “राष्ट्रपिता और बापू” के नाम से जाने जाते है. वे एक ऐसे महापुरुष थे जो अहिंसा और सामाजिक एकता पर विश्वास करते थे. उन्होंने भारत में ग्रामीण भागो के सामाजिक विकास के लिये आवाज़ उठाई थी, उन्होंने भारतीयों को स्वदेशी वस्तुओ के उपयोग के लिये प्रेरित किया और बहोत से सामाजिक मुद्दों पर भी उन्होंने ब्रिटिशो के खिलाफ आवाज़ उठायी. वे भारतीय संस्कृति से अछूत और भेदभाव की परंपरा को नष्ट करना चाहते थे. बाद में वे भारतीय स्वतंत्रता अभियान में शामिल होकर संघर्ष करने लगे.
भारतीय इतिहास में वे एक ऐसे महापुरुष थे जिन्होंने भारतीयों की आज़ादी के सपने को सच्चाई में बदला था. आज भी लोग उन्हें उनके महान और अतुल्य कार्यो के लिये याद करते है. आज भी लोगो को उनके जीवन की मिसाल दी जाती है. वे जन्म से ही सत्य और अहिंसावादी नही थे बल्कि उन्होंने अपने आप को अहिंसावादी बनाया था. राजा हरिशचंद्र के जीवन का उनपर काफी प्रभाव पड़ा. स्कूल के बाद उन्होंने अपनी लॉ की पढाई इंग्लैंड से पूरी की और वकीली के पेशे की शुरुवात की. अपने जीवन में उन्होंने काफी मुसीबतों का सामना किया लेकिन उन्होंने कभी हार नही मानी वे हमेशा आगे बढ़ते रहे.
महात्मा गाँधी एक महान समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे और भारत को आज़ादी दिलाना ही उनके जीवन का उद्देश्य था. उन्होंने काफी भारतीयों को प्रेरित भी किया और उनका विश्वास था की इंसान को साधारण जीवन ही जीना चाहिये और स्वावलंबी होना चाहिये. गांधीजी विदेशी वस्तुओ के खिलाफ थे इसीलिये वे भारत में स्वदेशी वस्तुओ को प्राधान्य देते थे. इतना ही नही बल्कि वे खुद चरखा चलाते थे. वे भारत में खेती का और स्वदेशी वस्तुओ का विस्तार करना चाहते थे. वे एक आध्यात्मिक पुरुष थे और भारतीय राजनीती में वे आध्यात्मिकता को बढ़ावा देते थे.
महात्मा गांधी का देश के लिए किया गया अहिंसात्मक संघर्ष कभी भुलाया नहीं जा सकता. उन्होंने पूरा जीवन देश को स्वतंत्रता दिलाने में व्यतीत किया. और देशसेवा करते करते ही 30 जनवरी 1948 को इस महात्मा की मृत्यु हो गयी और राजघाट, दिल्ली में लाखोँ समर्थकों के हाजिरी में उनका अंतिम संस्कार किया गया. आज भारत में 30 जनवरी को उनकी याद में शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है.
महात्मा गांधी पर निबंध / Essay In Hindi On Mahatma Gandhi
Reviewed by Prashant Jain
on
09:31:00
Rating: